शीर्ष दस में से तीन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ से अधिक घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2018

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से तीन फर्मों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल 1,07,026.12 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी। आईटी कंपनी टीसीएस सर्वाधिक नुकसान में रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईटीसी और इन्फोसिस के पूंजीकरण में गिरावट रही जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी इंडिया के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुयी। 

 

तीन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का नुकसान शेष सात कंपनियों के पूंजीकरण में वृद्धि की तुलना में अधिक रहा। सात कंपनियों की बाजार हैसियत में कुल 97,498.38 करोड़ रुपये की वृद्धि हुयी। सबसे ज्यादा झटका टीसीएस को लगा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 85,330.17 करोड़ रुपये गिरकर 7,19,857.48 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, इन्फोसिस की बाजार हैसियत 18,696.68 करोड़ रुपये घटकर 2,96,635.05 करोड़ रुपये रह गयी। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,999.27 करोड़ रुपये कम होकर 3,36,285.40 करोड़ रुपये पर रहा।

 

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 48,524.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,13,965.75 करोड़ रुपये हो गया। कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 22,130.78 करोड़ रुपये और 11,782.63 करोड़ रुपये बढ़कर 2,23,005.06 करोड़ रुपये तथा 2,20,006.42 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का पूंजीकरण 4,953.14 करोड़ रुपये उछलकर 2,35,029.01 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 4,388.24 करोड़ रुपये बढ़कर 5,37,729.17 करोड़ रुपये हो गया।

 

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,727.52 करोड़ रुपये चढ़कर 2,94,247.71 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,991.48 करोड़ रुपये बढ़कर 3,39,557.66 करोड़ रुपये हो गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 366.59 अंक चढ़कर 34,733.58 अंक पर बंद हुआ। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में टीसीएस पहले पायदान पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी का स्थान रहा। 

प्रमुख खबरें

Karnataka । क्या कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी

उधमपुर में आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा गार्ड हुआ घायल

12 साल बाद गुरु का वृषभ में हो रहा है गोचर, कैसा होगा इसका असर विभिन्न राशियों पर जानें सिर्फ यहां

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann