बढ़ते के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 635 अंक से अधिक चढ़ा; निफ्टी भी ऊपर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2022

मुंबई।एशियाई बाजारों में तेजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में बढ़त के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 635 अंक से अधिक चढ़ गया। इससे पिछले कारोबारी दिवस पर सेंसेक्स में बड़ी गिरावट आई थी। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 635.43 अंक की बढ़त के साथ 53,565.74 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 186.4 अंक चढ़कर 15,994.40 पर आ गया। सेंसेक्स में सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज और टाटा स्टील शुरुआती कारोबार में बढ़त पाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: लग्जरी घड़ी बेचने वाली इस कंपनी का रहा IPO, इतना रहेगा प्राइस बैंड

दूसरी ओर, एनटीपीसी और टीसीएस लाल निशान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में, बृहस्पतिवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स1,158.08 अंक यानी 2.14 प्रतिशत फिसलकर पिछले दो महीने के सबसे निचले स्तर 52,930.31 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 359.10 अंक यानी 2.22 प्रतिशत लुढ़कर 15,808 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.57 प्रतिशत बढ़कर 109.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को5,255.75 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

World AIDS Vaccine Day 2024: हर साल 18 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स वैक्सीन डे, जानिए क्या है इतिहास

Afghanistan में गोलीबारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत

Delhi में तीन स्थानों पर लगी भीषण आग, कोई हताहत की सूचना नहीं

Himachal में चार लोकसभा सीट के लिए 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में