Market Update: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे गिरकर 83.18 पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2023

कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी कोषों की निरंतर निकासी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजार में गिरावट और मजबूत डॉलर का असर भी भारतीय मुद्रा पर पड़ा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.17 प्रति डॉलर के भाव पर खुला और फिर 83.20 पर पहुंच गया। इसके बाद 83.18 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर से पांच पैसे की गिरावट है।

बृहस्पतिवार को रुपया 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 106.28 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,093.47 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?

Tech Tips: लैपटॉप गर्म हो रहा है? जानें कब चार्जिंग पर रखना खतरनाक हो सकता है