Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर सर्वकालिक निचले स्तर 91.28 प्रति डॉलर पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2026

रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 91.28 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। डॉलर की स्थिर मांग और वैश्विक स्तर पर सतर्कता भरे माहौल के कारण रुपये में गिरावट आई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भू-राजनीतिक अनिश्चितता ने जोखिम से बचने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया और उभरते बाजारों की मुद्राओं पर दबाव बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, विदेशी पूंजी की निकासी के कारण घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती भी इसकी एक वजह रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 91.05 प्रति डॉलर पर खुला। फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर 91.28 पर आ गया। रुपया मंगलवार को सात पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 90.97 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.59 पर रहा। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 385.82 अंक टूटकर 81,794.65 अंक पर जबकि निफ्टी 91.5 अंक फिसलकर 25,141 अंक पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.20 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,938.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

Tulsi Ke Upay: रामा-श्यामा तुलसी लगाने से पहले जान लें ये Golden Rules, घर में कभी नहीं आएगी गरीबी

Prabhasakshi NewsRoom: पहले Germany, फिर Poland, अब Spain... यूरोपीय नेता भारत आकर Jaishankar से क्यों मिल रहे हैं?

Mission Tamil Nadu: DMK को घेरने के लिए BJP का बड़ा दांव, TTV Dhinakaran की NDA में वापसी

UTI Surge in Winter: सर्दियों में महिलाओं को क्यों घेरता है UTI, जानें बचाव के ये 5 जरूरी Tips