निफ्टी 10,000 अंक का आंकड़ा पार कर नीचे आया, सेंसेक्स भी गिरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2017

मुंबई। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी आज कुछ समय के लिए ऐतिहासिक 10,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया। हालांकि, बाद में निवेशकों द्वारा आईटी, फार्मा, वाहन और तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से यह अंत में मामूली नुकसान से बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में नए रिकॉर्ड स्तर 32,374.30 अंक पर पहुंचने के बाद अंत में 17.60 अंक के नुकसान से 32,228.27 अंक पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी शुरूआती कारोबार में 10,000 अंक के ऐतिहासिक स्तर को पार कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 10,011.30 अंक पर पहुंच गया। अंत में निफ्टी 1.85 अंक के नुकसान से 9,964.55 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, टाटा मोटर्सऔर फार्मा कंपनी ल्यूपिन के शेयरों में 1.96 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और टीसीएस के शेयरों में 1.94 प्रतिशत तक का लाभ रहा, जिससे सेंसेक्स की गिरावट सीमित रही।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!