मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, दर्ज कराया इस खास क्लब में अपना नाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2019

लीड्स्। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 80 रन बनाकर उन बल्लेबाजों के विशेष सूची में शामिल हो गये जिन्होंने दोनों पारियों में विरोधी टीम की एक पारी से अधिक रन बनाये हैं। पहली पारी में 74 रन की शानदार पारी खेलने वाले लाबुशेन ने शनिवार को हेडिंग्ले में दूसरी पारी में 80 रन बनाये जबकि इंग्लैंड की पहली पारी महज 67 रन पर सिमट गयी थी। एशेज में पिछले 71 साल में यह इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है।

लाबुशेन ऐसा करने वाले विश्व के पांचवें और आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं। इस सूची में टीम के कोच जस्टिन लैंगर भी शामिल है। लाबुशेन और लैंगर के अलावा इस सूची में डान ब्रैडमैन, गार्डन ग्रीनिज और मैथ्यू हेडन शामिल हैं। ब्रैडमैन ने 1948 में भारत के खिलाफ 132 और नाबाद 127 रन की पारी खेली थी जबकि भारतीय टीम 125 रन पर आउट हो गयी थी। वेस्टइंडीज के दिग्गज ग्रीनिज ने इंग्लैंड के खिलाफ 1976 में 134 और 101 रन बनाये थे जबकि इंग्लैंड की टीम 71 रन पर आउट हो गयी थी। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों ने जेटली को सम्मान देते हुए हाथ में बांधी काली पट्टी

हेडन ने 2002 में ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ 197 और 103 रन की पारी खेली जबकि इंग्लैंड की टीम 79 रन पर आउट हो गयी थी। लैंगर ने 2004 पाकिस्तान के खिलाफ 191 और 97 रन बनाये जहां पाकिस्तान की पारी मात्र 72 रन पर सिमट गयी थी। लाबुशेन ने मौजूदा टेस्ट मैच में 74 और 80 रन की पारी खेली जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 67 रन पर सिमट गयी।

प्रमुख खबरें

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,

BMC Election 2025: एकला चलो की राह पर अजित पवार, 50 सीटों के लिए बनाया प्लान

गरीब कल्याण भाजपा का संकल्प, विपक्ष पर भड़के शिवराज, कहा- लोकतंत्र को भीड़तंत्र में बदलना ठीक नहीं