यात्री वाहन बाजार में दिसंबर में मारुति, हुंदै का दबदबा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2018

नयी दिल्ली। घरेलू यात्री वाहन बाजार में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का दबदबा दिसंबर महीने में बना रहा। यात्री वाहन बाजार की शीर्ष बिक्री सूची में मारुति सुजुकी के छह मॉडल है और उसकी प्रीमियम हैचबैक बलेनो इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

 

वहीं, मारुति सुजुकी की प्रतिद्वंदी हुंदै मोटर इंडिया की तीन कारें इस सूची में है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक मारुति सुजुकी ऑल्टो पिछले महीने सर्वाधिक बिकने वाले यात्री वाहन रही। दिसंबर में मारुति ने 20,346 ऑल्टो वाहनों की बिक्री की, जो 2016 के मुकाबले 17.26 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में 17,351 इकाइयों की बिक्री की गई। 

 

कंपनी की नयी छोटी सेडान डिजायर 18,018 वाहनों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि बलेनो 14,551 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। हुंदै मोटर इंडिया की ग्रांड आई10 कार 12,955 वाहनों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही। 

 

प्रमुख खबरें

Indigo पर 458 करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी जुर्माना, एयरलाइन फैसले को चुनौती देगी

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती