Maruti Suzuki ने Amlgo Labs में छह प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2024

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने प्रौद्योगिकी स्टार्टअप एमलगो लैब्स में छह प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल की है। एमलगो लैब्स डेटा आधारित निर्णय लेने में कंपनियों की सहायता करती है। वह डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड इंजीनियरिंग, मशीन लर्निंग (एमएल) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में काम करती है। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि यह निवेश मारुति सुजुकी नवाचार कोष के जरिए किया जा रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ाया


इस कोष का मकसद उच्च स्तर के तकनीकी नवाचार का प्रदर्शन करने वाले स्टार्टअप में रणनीतिक निवेश करना है। नवाचार कोष के तहत यह कंपनी का दूसरा निवेश है। इससे पहले उसने जून 2022 में सोशियोग्राफ सॉल्यूशंस में निवेश किया था। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेयूची ने कहा, एमलगो लैब्स में हमारा निवेश हमें उन्नत एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग का उपयोग करके नए मॉडलों की गुणवत्ता को और बढ़ाने में मदद करेगा।

प्रमुख खबरें

10 वर्षों में अग्रणी देश बना भारत, Bihar में JP Nadda बोले- कांग्रेस जितना बेईमान और गुमराह करने वाला कोई नहीं

दिल्ली में शूट नहीं की जाएगी आमिर खान की सितारे ज़मीन पर और अजय देवगन की रेड 2 की शूटिंग, जानें इसकी वजह क्या है?

उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में कांटे का होगा संघर्ष, कम अंतर वाली सीटों पर सबकी नजर

IPL 2024: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, कगिसो रबाडा चोटिल होने के कारण लौटे अपने देश