मार्च महीने में मारुति सुजुकी को हुआ दमदार फायदा, कंपनी ने बेची1,70,395 गाड़ियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2022

नयी दिल्ली। कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने 1,70,395 इकाई की बिक्री के साथ मार्च में कुल थोक बिक्री में दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने मार्च, 2021 में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की।’’ हालांकि कंपनी द्वारा घरेलू स्तर पर उपलब्ध करवाई गई गाड़ियां की संख्या सात प्रतिशत घटकर 1,43,899 इकाई रह गई जो मार्च 2021 में 1,55,417 इकाई थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 16,52,653 इकाइयों की बिक्री की।

इसे भी पढ़ें: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, 113 अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 17,500 के करीब

कुल बिक्री में 13,65,370 इकाइयों की घरेलू बिक्री, 48,907 इकाइयों की अन्य मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को बिक्री और 2,38,376 इकाइयों का अब तक का सबसे अधिक निर्यात शामिल है। कंपनी ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का वित्त वर्ष 2021-22 में वाहनों के उत्पादन पर कुछ प्रभाव पड़ा था। हालांकि कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए थे। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक घटकों की आपूर्ति की स्थिति अब भी अप्रत्याशित बनी हुई है, इसलिए वित्त वर्ष 2022-23 में भी उत्पादन पर इसका कुछ प्रभाव हो सकता है।’’ कंपनी ने कहा, ‘‘निर्यात 11,597 इकाइयां रहा जो पिछले साल इसी महीने की 26,496 इकाई से दोगुना से अधिक है।

प्रमुख खबरें

Honeymoon Destinations 2026: रोमांटिक हनीमून का सपना, 2026 में इन खूबसूरत जगहों पर बिताना खास पल, बजट भी जानें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना