कोविड-19 महामारी के बावजूद यह बनी मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2021

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया की हैचबैक स्विफ्ट बीते साल (2020) देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 2020 में स्विफ्ट की बिक्री 1,60,700 इकाई रही। कंपनी ने बयान में कहा कि 2020 में इस मॉडल ने कुल मिलाकर 23 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया। इस मॉडल को 2005 में पेश किया गया था। स्विफ्ट ने 2010 में पांच लाख इकाई, 2013 में 10 लाख इकाई और 2016 में 15 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार किया था।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई फिर से तेजी,जानिए कितना है दाम

मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने दावा किया कि स्विफ्ट पिछले 15 साल के दौरान देश में सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है। पिछले 15 साल में इसकी 23 लाख से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में हमने स्विफ्ट की 1,60,700 इकाइयां बेची हैं। यह सबसे अधिक बिकने वाला कार मॉडल है।’’ कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट के ग्राहकों में 53 प्रतिशत 35 साल से कम की उम्र के हैं।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार