Maruti की थोक बिक्री फरवरी में 15 प्रतिशत बढ़कर 1.97 लाख इकाई रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2024

नयी दिल्ली। देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने फरवरी महीने में कुल 1,97,471 इकाइयों की थोक बिक्री की जो सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने शुक्रवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,72,321 इकाइयों की बिक्री की थी। आलोच्य अवधि में मारुति की घरेलू यात्री वाहन बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 1,60,271 इकाई हो गयी। इसमें आल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की संख्या सिर्फ 14,782 इकाई रही। 


इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर और स्विफ्ट जैसी कांपैक्ट कारों की बिक्री भी 10 प्रतिशत गिरकर 71,627 इकाई रही। लेकिन ब्रेजा, एर्टिगा और ग्रैंड विटारा जैसे यूटिलिटी वाहनों के खंड ने बीते माह 82 प्रतिशत का जोरदार उछाल हासिल किया। फरवरी में मारुति ने 61,234 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की जबकि साल भर पहले यह संख्या 33,550 थी। कंपनी ने कहा कि फरवरी में उसने 28,927 वाहनों का निर्यात भी किया जो एक साल पहले की समान अवधि में 17,207 इकाई रहा था।

प्रमुख खबरें

फाइनल में जगह बनाने के लिए Sunrisers के बल्लेबाजों और Royals के स्पिनरों के बीच होगी जंग

T20 World Cup से पहले वृंदावन पहुंचे कुलदीप यादव, भगवान श्री कृष्ण के दर पर झुकाया शीश

प्रधानमंत्री बताएं, हरियाणा बेरोजगारी के मामले में नंबर एक क्यों : Jairam Ramesh

लोकसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर, यात्रियों से की बातचीत