‘अलादीन’ में खलनायक की भूमिका में दिख सकते हैं मारवान केंजारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2017

लॉस एंजिलिस। फिल्म ‘‘कोलाइड’’ के अभिनेता मारवान केंजारी डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म ‘‘अलादीन’’ के रीमेक में खलनायक की भूमिका निभा सकते हैं। इस किरदार के लिए उनके साथ बातचीत चल रही है। ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक, अगर यह बातचीत सार्थक रहती है, तो केंजरी अग्रबाह के सुल्तान के प्रधान वजीर जफर की भूमिका निभाएंगे, जो अपनी नापाक योजनाओं के लिए जिन्न का इस्तेमाल करना चाहता है। 

 

बहरहाल, ‘‘सैटर्डे नाइट लाइव’’ के अभिनेता नसीम पेड्रेड भी इस रीमेक फिल्म में काम करेंगे, जिसमें विल स्मिथ जिनी की भूमिका निभाने जा रहे हैं। मेना मसौद इस फिल्म के मुख्य किरदार को निभाएंगे। गाए रिची इसका निर्देशन करेंगे जबकि जॉन अगस्त ने इसकी पटकथा लिखी है।

प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप