'नकाब उतर गए, असली चेहरा सामने आया': बीजेपी का कांग्रेस पर माओवादी कनेक्शन का आरोप

By अंकित सिंह | Nov 24, 2025

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को इंडिया गेट पर वायु प्रदूषण के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान माओवादी नेता मादवी हिडमा के समर्थन में कथित तौर पर नारे लगाए जाने के बाद सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मार्क्स और माओ का प्रदूषण उनके दिमाग में ज़्यादा घना है। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि कांग्रेस मुस्लिम लीग माओवादी पार्टी बन गई है। उन्होंने आगे कहा कि यह सबसे पुरानी पार्टी 'कठमुल्लों' के समर्थन से सत्ता में आने का सपना देख रही है, जिसे त्रिवेदी ने बेहद 'खतरनाक' बताया।

 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: Siddaramaiah vs Shivakumar घमासान का हल निकाल पाने में Congress हाईकमान भी विफल


समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार त्रिवेदी ने कहा कि कुछ लोग इंडिया गेट पर अपने चेहरे पर नकाब लगाकर पहुँचे थे, मानो वे प्रदूषण के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हों। वहाँ पहुँचते ही उनके नकाब उतर गए और असली चेहरा सामने आ गया। उन्होंने एक मारे गए नक्सली कमांडर के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस मुस्लिम लीग-माओवादी बन गई है... वायु प्रदूषण से ज़्यादा, उनके दिमाग़ में मार्क्स और माओ का प्रदूषण घना है। 

 

इसे भी पढ़ें: MCD उपचुनाव: भाजपा की एकजुटता, सीएम रेखा गुप्ता की रैलियों से माहौल गर्म, आप-कांग्रेस का भी अपना दावा


राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को लेकर रविवार को इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सी-हेक्सागन को जाम कर दिया था, जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और कथित तौर पर उन पर 'पेपर स्प्रे' का इस्तेमाल किया, जिसके बाद अधिकारियों ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने माओवादी नेता मादवी हिडमा के समर्थन में नारे भी लगाए। पुलिस ने कहा कि रविवार को हुई झड़प में उसके कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई