छत्तीसगढ़ की स्टील फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत की आशंका, 10 से अधिक घायल

By रेनू तिवारी | Jan 22, 2026

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से एक भीषण औद्योगिक हादसे की खबर सामने आई है। यहाँ एक स्टील फैक्ट्री की चालू यूनिट में हुए जोरदार धमाके में कम से कम 6 श्रमिकों की मौत की आशंका है, जबकि 10 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है और राज्य में औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: CM Devendra Fadnavis की Davos Visit को Sanjay Raut ने बताया Picnic, Amruta Fadnavis ने किया पलटवार


कोयला भट्टी में अचानक धमाका हुआ

यह धमाका बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में हुआ, जब एक कोयला भट्टी में अचानक धमाका हो गया और घटना के समय मजदूरों का एक ग्रुप भट्टी के आसपास सफाई का काम कर रहा था।


घायल मजदूरों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके के बाद गर्म कोयले और आग की लपटों के सीधे संपर्क में आने से पीड़ितों को जानलेवा जलने की चोटें आईं। धमाके के तुरंत बाद घायल मजदूरों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, हालांकि घायलों की सही संख्या की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

 

इसे भी पढ़ें: Moradabad Honour Killing | मजहब की दीवार और भाइयों की नफरत! मुरादाबाद के जंगल में मिला प्रेमी जोड़े का शव, दो आरोपी गिरफ्तार


प्लांट मैनेजमेंट ने अभी तक धमाके के कारण या घायल मजदूरों की हालत के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इसके अलावा, अधिकारी प्लांट में सेफ्टी प्रोटोकॉल और उन परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं जिनके कारण भट्टी में धमाका हुआ।


प्रमुख खबरें

PCB का भारत पर विज्ञापन वार, भारत की No-Handshake Policy पर पाकिस्तान ने कसा तंज, नए वीडियो से छिड़ा विवाद

शांति का मुखौटा, सत्ता की रणनीतिः ट्रंप का वैश्विक विरोधाभास

Kamakhya Temple में पुजारी को मिली Divine Power, खौलते तेल से यूं निकालते हैं महाप्रसाद

Mumbai Mayor | मुंबई को मिलेगी सामान्य श्रेणी की महिला मेयर, लॉटरी प्रक्रिया से चयन