Mau में उधार के विवाद में व्यापारी पर चाकू से हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2026

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में उधार के विवाद में 32 साल के नमकीन खाद्य सामग्री कारोबारी को चाकू गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, चाकू करीब तीन घंटे तक उसके पेट में फंसा रहा। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे घोसी पुलिस थाना क्षेत्र के दरियाबाद गांव में हुई, जब उदयभान नाम के कारोबारी व्यापारी और एक ग्राहक के बीच उधार के पैसे चुकाने को लेकर बहस हो गई।

पुलिस ने बताया कि विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर उदयभान पर चाकू से हमला किया, उसके कंधे और पेट पर वार किया, और उसे आग लगाने की भी कोशिश की।

हमले के दौरान चाकू व्यापारी के पेट में फंस गया। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल व्यापारी को एम्बुलेंस से पहले एक रवास्थ्य केंद्र और बाद में मऊ के जिला अस्पताल ले जाया गया।

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मुश्किल ऑपरेशन के बाद चाकू निकाला। पुलिस ने बताया कि गंभीर हालत को देखते हुए उदयभान को आधी रात के आसपास बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया गया।

घोसी थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना पैसे के विवाद के कारण हुई। उन्होंने कहा, आरोपी पीड़ित को चाकू गोद कर भाग गया। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, और आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का पता लगाने के लिए आस-पास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यापारी और लेनदारों के बीच बकाया पैसे को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

ट्रंप का भी पतन होगा...ईरान में प्रदर्शनों के बीच खामेनेई का देश के नाम संबोधन

बंगाल में चुनाव से पहले बड़ा घमासान, दिल्ली में TMC सांसदों की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला

MANUU Land Row: KTR का Congress पर जमीन हड़पने का आरोप, छात्रों के साथ करेंगे आंदोलन

Mustafizur विवाद पर Tamim Iqbal की BCB को सलाह- बातचीत से सुलझाएं मसला, Cricket का भविष्य देखें