By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2017
चेन्नई। आरपी-एसजी मेवरिक्स शुरू हुई अल्टीमेट टेबल टेनिस के शुरूआती मुकाबले में चार मैचों के बाद फाल्कन्स टीटीसी पर 7-5 की बढ़त बनाये थी जबकि उसके शीर्ष खिलाड़ी अचंत शरत कमल को हार का मुंह देखना पड़ा। कमल को पार गेरेल से 11-6, 8-11, 11-9 से हार मिली। फाल्कन्स की सुतिर्था मुखर्जी को सबिने विंटर से पराजय का सामना करना पड़ा।
विंटर ने 11-8, 11-7, 11-7 से जीत दर्ज की। इससे पहले पूर्व विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और यूटीटी के सह प्रायोजक नीरज बजाज के साथ एक गेम खेला।