क्या टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं शाहनवाज हुसैन, ट्विटर पर नहीं बदला अपना नाम

By अनुराग गुप्ता | Mar 18, 2019

पटना। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भागलपुर से टिकट नहीं मिलने पर नाराज दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि शाहनवाज हुसैन भागलपुर से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे लेकिन बिहार में बीजेपी का जेडीयू के साथ गठबंधन होने की वजह से भागलपुर की सीट जेडीयू के खाते में चली गई है। जिसको लेकर शाहनवाज चिंतित नजर आ रहे हैं। वह किसी भी अन्य सीट से चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। ऐसे में उनके राजनीतिक करियर के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। खास बात यह है कि शाहनवाज भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं। फिर भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। 

इसे भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटा, शाहनवाज हुसैन को भी लगा झटका, मैराथन बैठक में तय हुए नाम

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाहनवाज हुसैन का टिकट उनके सामने ही कटा है क्योंकि जब बिहार की सीटों पर चर्चा हो रही थी तो वह भी बैठक में मौजूद थे। वहीं, बीते दिनों कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्लोगन चौकीदार चोर की एवज में प्रधानमंत्री ने मैं हूं चौकीदार स्लोगन शुरू किया। जिसमें तमाम बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर पार्टी समर्थक एवं कार्यकर्ताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द का इस्तेमाल किया। लेकिन, शाहनवाज हुसैन ने खुद का ट्विटर प्रोफाइल नहीं चेंज किया। जिसके बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शाहनबाज भागलपुर से टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज नजर आ रहे हैं। आपको जानकारी दे दें कि शाहनवाज हुसैन ने देश के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रखा हैं।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की