73 साल में पहली बार चीन में मई दिवस नहीं मनाया गया, 26 शहरों में जारी है लॉकडाउन

By अभिनय आकाश | May 03, 2022

भारत में कोरोना वायरस की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच चीन में एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है। प्रशासन की जीरो कोविड पॉलिसी विफल होती दिख रही है। यहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके चलते चीनी प्रशासन को 26 शहरों में लॉकडाउन लगाना पड़ा है। चीन में कोरोना की तबाही जारी है और सबसे खराब हालत शंघाई की है। यहां 27 मार्च से ही सख्त लॉकडाउन लागू है। लेकिन अब कोरोना की मार छोटे-छोटे शहरों में भी पड़ने लगी है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय पेशेवरों ने जयशंकर से चीन पर उनके परिजन की वापसी की अनुमति के लिये दबाव बनाने का आग्रह किया

रोजाना 7 हजार से ज्यादा मामले 

कई शहरों में सख्त लॉकडाउन से लोगों को खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही खाने-पीने की चीजों की भी दिक्कत हो रही है। चीन में हर दिन 7,000 से अधिक कोरोना वायरस के मामलों रिपोर्ट किए जा रहे हैं। जिसमें भारी आबादी वाले क्षेत्रों में परीक्षण किया गया है। इस प्रकोप के दौरान लोगों को अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर किया गया है, जो कि देश में शुरू में कोविड -19 का पता चलने के बाद से सबसे सख्त लॉकडाउन में से एक है। लॉकडाउन के अलावा, कोविड -19 मानदंडों और आवासीय क्षेत्रों के लिए कड़े नियमों की कई रिपोर्टें जो कोविड हॉटस्पॉट में स्थित हैं। 

इसे भी पढ़ें: चीनी नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे पाक प्रधानमंत्री

मई दिवस का प्रोग्राम रद्द

देश में कोरोना के सबसे खराब प्रकोपों ​​​​में से एक के बीच चीन ने मई दिवस 2022 के समारोह को रद्द करने का फैसला किया, है। बता दें कि मई दिवस देश में सबसे बड़े छुट्टियों के मौसम में से एक है। 1 मई को पड़ने वाले मई दिवस को इस साल कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण रद्द कर दिया गया था। मई दिवस चीन और दुनिया के कई हिस्सों में देश के श्रमिक समुदाय और कार्यबल को मनाने के लिए मनाया जाता है। यह एक ऐसा दिन है जहां कंपनियां अपने कार्यबल का जश्न मनाती हैं और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।

 

प्रमुख खबरें

भारत को जानो, भारत को मानो! आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य की किताब कराती है भारतबोध: प्रो.संजय द्विवेदी

Best Winter Vacation Trip: दक्षिण भारत के 5 हिल स्टेशन, सर्दियों में बनाइए यादगार छुट्टियां, महिलाओं के लिए खास

दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी और मानसिक शक्ति फाउंडेशन द्वारा छात्र मानसिक स्वास्थ्य पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

मैंने 8 युद्ध खत्म करवाए...इधर ट्रंप कर रहे थे बड़ा दावा, तभी पीस प्लान को पलीता लगा कंबोडिया ने यहां मिसाइल गिरा दिया