विधायकों से मायावती की अपील, दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के मुद्दे उठाये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 21, 2020

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को सभी विधायकों से अपील की कि वे विधानसभा के मानसून सत्र में दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के मुद्दों को सदन में प्रभावशाली ढंग से उठायें और शासन प्रशासन को जवाबदेह बनायें। मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में सत्ता व विपक्ष के विधायकों से मेरी पुरजोर अपील है कि वे विधानसभा के चल रहे वर्तमान सत्र में दलगत राजनीति से उपर उठकर जनहित के विशेष मुद्दों को प्रभावी ढंग से सदन में उठाकर शासन-प्रशासन को जिम्मेदार व जवाबदेह बनायें।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘वैसे तो विकास का मुद्दा सरकार के एजेण्डे से काफी हद तक गायब है, किन्तु महिला उत्पीड़न तथा दलितों, मुस्लिमों और ब्राह्मण समाज के लोगों आदि की द्वेष की भावना से हो रही हत्याएं तथा अन्य अत्याचार आदि की अर्थात यूपी में बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर आवाज जरूर उठायें, समय की यह माँग है।’’ उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र बृहस्पतिवार 20 अगस्त से शुरू हो गया। कोरोना वायरस संक्रमणके मद्देनजर सदस्य सामाजिक दूरी बनाने और मॉस्क पहनने के साथ साथ कोविड-19 प्रोटोकाल सुनिश्चित करते हुए सदन की बैठक में शामिल हो रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप