दलित मुद्दे पर संसद में बयान दें प्रधानमंत्री: मायावती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2016

बसपा प्रमुख मायावती ने आज मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर संसद में बयान देना चाहिए। मायावती ने संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि दलितों के मुद्दे पर हाल में प्रधानमंत्री का बयान ‘‘नुकसान की भरपाई करने’’ का प्रयास था।

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में चुनाव से पहले रोहित वेमुला और उना जैसी घटनाएं हुईं जिनसे भाजपा की छवि खराब हुई है। बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी चाहती है कि दलितों से सहानुभूति जताने की बजाय प्रधानमंत्री को दलितों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए।’’ उन्होंने यह भी मांग की कि संसद में मोदी को इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए। मायावती ने कहा, ‘‘यदि वह (मोदी) इस पर बाहर बोल सकते हैं तो वह यह बात सदन में भी कह सकते हैं।’'

 

प्रमुख खबरें

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख