मायावती ने कांग्रेस को दिया समर्थन, बोलीं- BJP से दुखी थी जनता

By अनुराग गुप्ता | Dec 12, 2018

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली जीत पर बधाई दी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हाथी अब हाथ को समर्थन देगा। मायावती के समर्थन के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना लगभग पूरी तरह से तय हो गया है। हालांकि, मायावती ने कहा कि मैं कांग्रेस की कई नीतियों से खुश नहीं हूं फिर भी कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने के लिए तैयार हूं, जरुरत पड़े तो राजस्थान में भी।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे कमलनाथ, दिग्विजय सिंह का मिला समर्थन

मायावती ने कहा कि हमारे पार्टी के लोगों का ये कहना है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता बीजेपी सरकार की गलत कार्य प्रणाली की वजह से दुखी हो चुकी थी। इसी वजह से वह बीजेपी को सत्ता में आते हुए नहीं देखना चाहती थी, जिसका फायदा कांग्रेस को मिला और अब लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस इस जीत को भुनाने की कोशिश करेगी।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress