मायावती ने मसूद अजहर के मुद्दे को लेकर मोदी पर साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2019

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने को प्रधानमंत्री अपनी जीत बताकर चुनाव लाभ लेना चाहते हैं। मायावती ने कहा,  मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित होने को मोदी अपनी जीत बताकर इसका चुनावी लाभ लेने को आतुर हैं जबकि अमेरिका इसे अपनी जीत बताकर ईरान से तेल आयात बंद करके उससे तेल खरीदने की कीमत भारत से वसूलना चाहता है। 

इसे भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस ने मायावती के खिलाफ मिलकर खेला बड़ा खेल: मोदी

उन्होंने ट्वीट किया,  देखिए, प्रधानमंत्री की देशभक्ति देश को कहाँ ले जाती है।’’ मायावती ने कहा,  प्रधानमंत्री मोदी चुनावी व्यस्तता के कारण यूएनओ में भारतीय टीम को बधाई देना भूल गए किन्तु अमेरिकी विदेश मंत्री ने मसूद अजहर को ’वैश्विक आतंकी’ घोषित होने को अमेरिकी कूटनीति की जीत बताया और पत्र लिखकर यूएनओ में अमेरिकी टीम को बधाई भी दी।’’ उन्होंने कहा,  दोनों देश के नेतृत्व में क्या अन्तर है ? 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress