मायावती ने बताया- क्यों 6 दिसम्बर को ही हुआ बाबरी विध्वंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2016

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज दावा किया कि धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद पर देश का संविधान बनाने वाले बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रति गंदी मानसिकता की वजह से ही भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के लिये छह दिसम्बर का दिन चुना था। मायावती ने अम्बेडकर के 61 परिनिर्वाण दिवस पर यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वर्ष 1992 में केन्द्र में कांग्रेस और प्रदेश में भाजपा की सरकार के शासनकाल में अयोध्या के विवादित ढांचे को खण्डित करने के लिये अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस यानी छह दिसम्बर को इसलिये चुना गया था, क्योंकि बाबा साहब ने धर्मनिरपेक्षता के आधार पर संविधान बनाया था, जो इन ताकतों को पसंद नहीं था।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और संघ के लोग यह कतई नहीं चाहते कि हिन्दुओं को छोड़कर अन्य धर्मों के मानने वाले लोग मान-सम्मान की जिंदगी जियें। वे नहीं चाहते कि उनके धार्मिक स्थल और भविष्य सुरक्षित रहें। अम्बेडकर ने उनकी मानसिकता को भांप लिया था, इसे ध्यान में रखते हुए धर्मनिरपेक्षता की बुनियाद पर संविधान बनाया। भाजपा और संघ के लोगों ने गंदी मानसिकता के तहत अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विवादित ढांचे को खण्डित किया। बसपा मुखिया ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के लोग मुस्लिम समाज के गरीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण सपने में भी देने को नहीं तैयार हैं। बसपा इसके लिये संसद के अंदर और बाहर आवाज उठाती रही है।

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America