दिल्ली में फिर टला मेयर चुनाव, नई तारीखों का होगा ऐलान, आज भी जारी रहा BJP vs AAP

By अंकित सिंह | Jan 24, 2023

दिल्ली में एक बार फिर से एमसीडी मेयर चुनाव स्थगित हो गया है। हालांकि निर्वाचित और मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण हो चुका है। अब मेयर चुनाव के लिए नई तारीखों का ऐलान होगा। आज भी सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच वार-पलटवार का का दौर जारी रहा। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। मेयर पद के लिए आप की शैली ओबराय और भाजपा की रेखा गुप्ता आमने-सामने हैं। आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली नगर निगम के चुनाव हुए थे। 15 सालों से सत्ता में काबिज भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। आम आदमी पार्टी के 134 पार्षद जीतने में कामयाब हुए थे।


आप पार्षद मुकेश गोयल की आपत्तियों के बावजूद पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने निर्वाचित सदस्यों से पहले मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के बाद मनोनीत सदस्यों ने ‘‘जय श्री राम’’ और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगाए। इसके बाद शर्मा ने निर्वाचित पार्षदों को शपथ लेने के लिए बुलाया। पिछली बार छह जनवरी को हुई बैठक में हंगामे से बचने के लिए इस बार नगर निगम सदन, सिविक सेंटर परिसर में और यहां तक कि सदन में आसन के समीप भी भारी सुरक्षा बल तैनात था। नव निर्वाचित एमसीडी की पहली बैठक महापौर और उपमहापौर का चुनाव किए बिना स्थगित हो गयी थी।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America