MBBS Admission Scam: अपराध शाखा ने कश्मीर में छह स्थानों पर छापे मारे, चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, बांग्लादेश से जुड़ा है मामले का लिंक

By रेनू तिवारी | Aug 30, 2025

आर्थिक अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच कश्मीर) ने बांग्लादेश में एमबीबीएस प्रवेश संबंधी घोटाले में शामिल चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के संबंध में छह स्थानों पर तलाशी ली है। एक बयान में कहा गया कि यह मामला एक शिकायत के बाद शुरू हुआ जिसमें आरोप लगाया गया था कि बांग्लादेश में एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर पैसे लिये गये। इन आरोपियों ने कई लोगों को बांग्लादेश में कथित तौर पर फर्जी एमबीबीएस दाखिले का प्रस्ताव दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: Maratha Reservation Protest | 'हम सिर्फ आरक्षण चाहते हैं, सरकार मराठा समुदाय के धैर्य की परीक्षा न ले' मनोज जरांगे की चेतावनी

 

अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला है कि इन आरोपियों ने मेडिकल में दाखिला दिलाने के नाम पर भारी मात्रा में धन इकट्ठा किया था लेकिन किसी भी मेडिकल कॉलेज में कोई पैसा हस्तांतरित नहीं किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी के आरोपों की पुष्टि हुई है जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 और 120-बी के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: Kannur Blast | केरल के कन्नूर में घर में भीषण विस्फोट, एक की मौत, पुलिस को अवैध रूप से विस्फोटक बनाने का शक

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बिजबेहरा निवासी पीरजादा आबिद और पुलवामा के करीमाबाद निवासी सैयद वसीम के रूप में हुई है। ये दोनों वर्तमान में नटिपोरा की आजाद बस्ती में रह रहे हैं। इसके अलावा अन्य आरोपियों की पहचान कोकेरनाग के ताकिया मगाम निवासी सैयद सुहैल ऐजाज (जो वर्तमान में बेमिना में एनआर कॉलोनी के सामने मुस्लिमाबाद में रह रहा है) और बेमिना निवासी जैगाम खान के रूप में हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि आबिद ‘यूरोप कंसल्टेंसी सेंटर’ नामक एक शैक्षणिक परामर्श कंपनी का मालिक है जबकि अन्य आरोपी ‘ओवरसीज कंसल्टेंसी’ के मालिक हैं।

प्रमुख खबरें

बंगाल में आज बाबरी की नींव रखने की तैयारी, हुमायूं कबीर के ऐलान के बाद सख्त सुरक्षा

बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP पुलिस अलर्ट, अयोध्या समेत ये प्रमुख शहर छावनी में तब्दील

बनारसी साड़ी और 100 साल पुरानी ज्वैलरी में नीता अंबानी का रॉयल अंदाज़, भारतीय कारीगरों का किया सम्मान

क्या से क्या हो गया...ट्रंप की पाक नीति पर कांग्रेस का हमला, 2017 से 2025 तक यू-टर्न