बरेली में नदी में डूबा एमबीबीएस का छात्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2025

बरेली जिले में राजश्री मेडिकल कॉलेज का 20 वर्षीय छात्र बहगुल नदी में नहाते समय डूब गया, जिसके बाद उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम करीब सात बजे फतेहगंज पश्चिम थाना क्षेत्र में हुई जब एमबीबीएस के 10 छात्र बहगुल नदी की ओर घूमने गए थे। उसने बताया कि चार छात्र नहाने के लिए पानी में उतरे लेकिन बाद में दो छात्र तो सुरक्षित किनारे पर आ गए जबकि दो अन्य छात्र डूब।

फतेहगंज पश्चिम के थाना प्रभारी (एसएचओ) प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रामीणों ने एक छात्र को बचा लिया जिसकी पहचान गोरखपुर निवासी आराध्य मिश्रा (21) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दूसरा छात्र शनिदेव (20) डूब गया जिसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी शनिदेव एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है। चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘लापता छात्र की खोज के लिए रविवार सुबह तलाशी अभियान पुन: शुरू किया गया। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं लेकिन छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव

Bangladesh में भीड़ का आतंक जारी: अमृत मंडल की निर्मम हत्या, अल्पसंख्यक सुरक्षा पर गहराया संकट, जांच शुरू