मेरठ : विधान सभा चुनाव में जुटी कांग्रेस ने गठित की ब्लाक समितियां

By राजीव शर्मा | Sep 15, 2021

मेरठ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में प्रदेश में बीस हफ्ते-चौबीस घंटे अभियान शुरू होगा। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर पकड़ बनाने के लिए कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों को गांव-गांव भेजा जाएगा। इसकी सफलता के लिए जिले के सभी बारह ब्लाकों में समिति गठित की गई है।


प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने बताया कि जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने ब्लाक माछरा में मुस्तकीम अफलातून, बबीता गुर्जर, राकेश कुशवाहा समेत छह कार्यकर्ता, ब्लाक रजपुरा में रुस्तम सैफी, मतीन रजी, आदेश शर्मा व विनोद कुमार मोघा समेत 10 कार्यकर्ता, ब्लाक खरखौदा में नवीन गुर्जर, जाहिद वाहिद व धूम सिंह समेत छह कार्यकर्ता, ब्लाक दौराला में सत्य प्रकाश शर्मा, देशपाल गुर्जर व राजीव राठी समेत सात कार्यकर्ता, सरधना ब्लाक में शेर मोहम्मद, यूसुफ अंसारी व इकरामुद्दीन अंसारी समेत आठ कार्यकर्ता, मवाना ब्लाक में यशवीर सिंह, जीत खान तोमर समेत आठ कार्यकर्ता, ब्लाक हस्तिनापुर में प्रबुद्धमन गुर्जर, राजेंद्र जाटव समेत सात कार्यकर्ता, ब्लाक परीक्षित गढ़ में संदीप चौधरी, इरशाद पूठी समेत पांच कार्यकर्ता, ब्लाक मेरठ में अरुण शर्मा, महेंद्र शर्मा, तरुण शर्मा समेत पांच कार्यकर्ता, ब्लाक जानी खुर्द में दिनेश उपाध्याय, मनोज चौहान कुराली समेत पांच कार्यकर्ता, ब्लाक रोहटा में ओंकार शर्मा, अरुण त्यागी समेत पांच कार्यकर्ता व ब्लाक सरूरपुर में मुर्सलीम चौहान, अरविंद तालियांन, पिंकीचौधरी समेत छह कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।


प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA