मेरठ : मैरिज होम में लड़की की दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या,बाथरूम में मिली लाश

By राजीव शर्मा | Nov 16, 2021

मेरठ में सोमवार रात को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गढ़ रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में सोमवार देर रात शादी समारोह में आई दूल्हे की भांजी से दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शादी के कार्यक्रम में काफी देर तक लड़की के न मिलने पर रिश्तेदारों और परिजनों ने तलाश शुरू की,तो लड़की का शव बैंक्वेट हॉल के बाथरूम में मिला। वहीं, कमरे के बगल में रुके नशे में धुत्त एक यूपी पुलिस के सिपाही रवि को बरातियों ने धरदबोचा। युवती की हालत देखकर गुस्‍साए स्‍वजनो ने आरोपी युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया। घायल युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


मेडिकल थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी के रहने वाले एक व्यापारी के बेटे की शादी का कार्यक्रम थाना भावनपुर के गेसपुर स्थित एक मैरिज होम में चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे की भांजी लापता हो गई। परिजनों ने लड़की की तलाश शुरू की तो वह बैंक्वेट हॉल के एक कमरे के बाथरूम में मृत मिली। लड़की के पास नशे में धुत एक युवक मिला। शोर मचाने पर बराती और घराती वहां पहुंच गए। लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर मिलते ही शादी समारोह में खलबली मच गई।


रात में मेडिकल व भावनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस पर आरोपी सिपाही रवि के बचाव करने का आरोप भी लगाया। सिपाही रवि शामली जिले का रहने वाला है। जो मेरठ पुलिस लाइन में तैनात है। पुलिस आनन-फानन में लड़की को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 


वही अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है कि सिपाही रवि शादी समारोह में कैसे पहुंचा। पिटाई से घायल हुए सिपाही को भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहा उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा की लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है।


मोके पर पहुंचे एसपी देहात, केशव कुमार ने बताया की भावनपुर के एक मैरिज होम में युवती और युवक आपत्तिजनक स्थित में मिला था। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। भीड़ को युवक की भी पिटाई कर दी थी, जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मैरिज होम की सीसीटीवी फुटेज देखकर पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।


प्रमुख खबरें

मुंबई उत्तर लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा के पीयूष गोयल का मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से होगा

Baramati का रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर बहा रहा आँसू, 50 साल से नहीं बदले हालात

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन

Nitish Kumar ने फिर बोला लालू पर बड़ा हमला, अपने हटा तो पत्नी को बनाया, 9 गो बच्चा पैदा कर लिया...