मेरठ : मोबाइल टॉवर लुटरों के गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,कीमती उपकरण हुए बरामद

By राजीव शर्मा | Nov 24, 2021

मेरठ, मोबाइल टावरों से 4जी नेटवर्क के उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के तीन सदस्य फरार है। पुलिस ने काफी माल भी बरामद किया है। इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ कमजोर लिखा-पढ़ी करने वाले दरोगा को एसएसपी ने सस्पेंड भी कर दिया।


एसपी क्राइम अनित कुमार और एएसपी कैंट सूरज राय ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि यह गिरोह कुछ माह से लगातार शहर और देहात में मोबाइल टावर के उपकरण, बीटीएस चोरी कर रहा था। पुलिस ने पांच आरोपियों विकास, अर्जुन कश्यप, इकरामुद्दीन, मानू त्यागी और आमिर की गिरफ्तारी की है। फरार आरोपितों के नाम इसरार निवासी सिसौली थाना मुंडाली, तावीस निवासी फतेहुल्लहपुर लिसाड़ी गेट, और यूसुफ निवासी लिसाड़ी गेट हैं। गिरफ्तार किये आरोपियों के पास से चार बीटीएस, एक मोबाइल, 10 बीटीएस प्लेट और 45 मीटर केबल समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी क्राइम ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ लालकुर्ती समेत कई थानों में मोबाइल टावर कंपनी के सुरक्षा अधिकारियों की ओर से मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं।


वही मंगलवार को एसएसपी ने केस में कमजोर लिखा-पढ़ी करने पर दरोगा दिनेश चंद गंगवार को सस्पेंड कर दिया है। दरोगा के खिलाफ पूर्व में भी कुछ शिकायतें थी। ऐसे में कार्रवाई की गई है।


प्रमुख खबरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पल भर के लिए मची भगदड़, फैंस के बीच गिरे Thalapathy Vijay, वीडियो वायरल

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat