मेरठ : रिश्वत लेते सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, सिपाही सस्पेंड

By राजीव शर्मा | Nov 18, 2021

मेरठ,लिसाड़ी गेट में तैनात एक सिपाही का रुपये के लेनदेन का वीडियो वायरल होने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। आनन फानन में एसएसपी ने सारे मामले की जांच के बाद सिपाही को सस्पेंड कर दिया। बुधवार को लिसाड़ी गेट थाने में तैनात सिपाही ललित कुमार का पैसों के लेन-देन सम्बन्धी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो एसएसपी के पास भेज दिया गया, इसके चलते पुलिस विभाग में खलबली मच गई। एसएसपी ने जांच कराई। जाँच के बाद आरोपी सिपाही ललित कुमार को सस्पेंड कर दिया गया। एसएसपी ने कहा आरोपी सिपाही ललित कुमार को निलम्बित करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। 


सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि समर गार्डन चौकी पर तैनात सिपाही ललित कुमार का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। आरोप है कि ललित कुमार ने मकान के विवाद में एक युवक से पैसे ऐंठते हुए उसे मुकदमे में न फंसाने के लिए कहा। रूपए लेने के बाद भी आरोपी का नाम मुकदमे में शामिल कर दिया गया। युवक ने सिपाही को 20 हजार रुपये देते वक्त वीडियो बना लिया था। इस मामले की जांच सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया कर रहे थे। सीओ कोतवाली ने अपनी जांच में सिपाही को दोषी पाया। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को रिपोर्ट भेजी। एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की