नेपाल में इस सप्ताह होगी दक्षेस सदस्यों की बैठक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2017

काठमांडो। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के वरिष्ठ अधिकारी इस सप्ताह नेपाल की राजधानी काठमांडो में बैठक करेंगे। पिछले साल इस्लामाबाद में होने वाले शिखर सम्मेलन को टाले जाने के बाद पहली बार कई मुद्दों पर चर्चा के लिए यहां बैठक हो रही है। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक प्रोग्रामिंग समिति में हिस्सा लेने के लिए एक और दो फरवरी को होगी। 19वां दक्षेस सम्मेलन पिछले साल इस्लामाबाद में होना था जिसे टाले जाने के बाद यह दक्षेस के सदस्य राष्ट्रों की पहली बठक होगी।

 

विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बैठक में दक्षेस के सदस्य राष्ट्र दक्षेस सचिवालय और दक्षेस के पांच क्षेत्रीय केंद्रों के बजट पर चर्चा समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बैठक में दक्षेस के सदस्य राष्ट्रों के संयुक्त सचिव शामिल होंगे और इसमें अगले दक्षेस सम्मेलन की तारीखों पर भी चर्चा होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर चार सदस्य देशों अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश और भारत ने पिछले साल नौ और 10 नवंबर को इस्लामाबाद में होने वाले दक्षेस सम्मेलन को टालने का अनुरोध किया था जिसके बाद दक्षेस के वर्तमान अध्यक्ष नेपाल ने अगले आदेश तक सम्मेलन को टालने का फैसला किया था। भारत समेत तीन अन्य देशों ने पाकिस्तान पर शिखर सम्मेलन के लिए अनुकूल माहौल तैयार नहीं करने और दक्षिण एशिया में सीमा पार से आतंकवाद से लड़ाई में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था। हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज किया था।

 

 

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना