मेघालय : संदिग्ध मवेशी तस्करों के हमले में बीएसएफ के दो जवान घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2025

मेघालय के पूर्व जयंतिया हिल्स जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर संदिग्ध मवेशी तस्करों के हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 12 जुलाई की सुबह खासिमारा नदी के पास हुई। मेघालय पुलिस में दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी के अनुसार बीएसएफ कर्मियों ने सीमा से लगते बांग्लादेश के हिस्से में लगभग 20 लोगों को 30 से 40 मवेशियों के साथ देखा।

प्राथमिकी में कहा गया, ‘‘चेतावनी दिए जाने पर बांग्लादेश के ही 40 से 50 लोगों के एक अन्य समूह की मदद से उपद्रवियों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की और बीएसएफ कर्मियों पर पथराव किया।’’

इस हमले में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए। सीमा सुरक्षा बल ने एक बयान में कहा गया,‘‘ आत्मरक्षा में बीएसएफ के जवानों ने गोलियां चलाईं और हमलावरों को तितर-बितर करने के लिए हवा में भी गोलियां चलाई गईं।’’ घटना के बाद उपद्रवी इलाके से भाग गए और बीएसएफ कर्मियों ने 13 मवेशी बरामद किए। मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Republic Day 2026 के मेहमान पर भारत का बड़ा ऐलान, 27 देशों संग होगी 100 बिलियन की डील!

BJP का मिशन साउथ! 20 दिसंबर को नितिन नबीन का तमिलनाडु दौरा, 23 को जाएंगे पीयूष गोयल

Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

Bhima Koregaon: जमानत की पाबंदियों में ढील, बॉम्बे हाई कोर्ट ने गौतम नवलखा को दिल्ली लौटने की अनुमति दी,