'भारत में पीएम की हत्याओं को भी माफ किया गया', महबूबा बोलीं- यासीन मलिक की सजा पर हो पुनर्विचार

By अंकित सिंह | May 27, 2023

पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक के मामले की फिर से जांच होनी चाहिए क्योंकि भारत जैसे लोकतंत्र में प्रधानमंत्री के हत्यारों को भी माफ कर दिया जाता है। उनकी टिप्पणी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा अलगाववादी नेता नेता को मौत की सजा दिए जाने की याचिका के एक दिन बाद आई है। पिछले साल एक आतंकी फंडिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने यासीन मलिक उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसको लेकर महबूबा ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत जैसे लोकतंत्र में जहां प्रधानमंत्री के हत्यारों को भी माफ कर दिया जाता है, यासीन मलिक जैसे राजनीतिक कैदी के मामले की समीक्षा और पुनर्विचार किया जाना चाहिए। 

 

इसे भी पढ़ें: Terror funding case: यासीन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग के साथ NIA ने दिल्ली उच्च न्यायालय का किया रुख


महबूबा ने यह भी कहा कि उनकी फांसी का समर्थन करने वाले नए राजनीतिक इखवान हमारे सामूहिक अधिकारों के लिए गंभीर खतरा हैं। महबूबा ने अपने पार्टी के पूर्व नेता अल्ताफ बुखारी के एक ट्वीट पर यह बात कही है। उन्होंने कहा था कि देश की सुरक्षा को खतरे में डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ निवारक उपाय किए जाने चाहिए। उल्लेखनीय है कि एनआईए ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख कर कश्मीरी अलगाववादी नेता को मौत की सजा दिये जाने का अनुरोध किया। एनआईए की याचिका को न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की पीठ के समक्ष 29 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

प्रमुख खबरें

Bank Loan Scam’ मामले में न्यायालय ने कपिल और धीरज वधावन को जमानत दी

Digital Arrest : पीड़ितों को मुआवजा देने पर विचार करने के लिए हितधारकों की बैठक आयोजित करने का केंद्र को निर्देश

Punjab में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए मतगणना शुरू

Goa Nightclub Fire | दिल्ली पहुंचते ही लूथरा भाइयों के साथ हुआ बड़ा खेल! गोवा ले गयी पुलिस, कोर्ट में करेगी पेश