कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना हमारा हक है: कर्नाटक सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2018

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रस्तावित मेकेदातू परियोजना राज्य का ‘हक’ और ‘जीवनभर का सपना’ है लेकिन उसने तमिलनाडु से भी संपर्क करने का प्रयास किया जो इस परियोजना के बिल्कुल खिलाफ है। मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सिंचाई योजनाओं पर अपने पूर्ववर्तियों और पूर्व जल संसाधन मंत्रियों के साथ परामर्श किया। उधर, तमिलनाडु विधानसभा में बृहस्पतिवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से अपील की कि वह कर्नाटक को मेकेदातू में कावेरी नदी पर उसके प्रस्तावित बांध के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के वास्ते दी गई मंजूरी वापस ले।

इसे भी पढ़ें: कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में 22 दिसंबर को होगा विस्तार, कांग्रेसियों को मिलेगा पद

कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘यह हमारे राज्य का हक है, हम इस मुद्दे पर किसी से कोई झगड़ा करना या गलतफहमी नहीं चाहते।’ उन्होंने कहा, ‘हम उससे (तमिलनाडु) अनुरोध करते हैं, वे लोग हमारे भाई जैसे हैं, हम मित्र हैं... हमें पानी साझा करना है... हम उनके साथ झगड़ा करना नहीं चाहते हैं।’ वह तमिलनाडु द्वारा इस परियोजना पर संदेह दूर करने के लिए कर्नाटक की वार्ता पेशकश को ठुकराये जाने के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन ने कहा, मेकेदातु में बांध बनाना स्वीकार्य नहीं है

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, जगदीश शेट्टार, पूर्व जलसंसाधन मंत्री एल्लाम वीरभद्रप्पा, के एस ईश्वरप्पा, एच के पाटिल, एम बी पाटिल , बसावराज बोम्मई और तकनीकी एवं कानूनी विशेषज्ञ भी थे।

प्रमुख खबरें

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख