By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2017
लंदन। अभिनेता-निर्देशक मेल गिब्सन का कहना है कि निर्माता हार्वे वेन्स्टेन पर लगे यौन शोषण एवं दुर्व्यवहार के आरोप फिल्म जगत में एक अच्छा बदलाव लाएंगे। ‘‘ गार्जियन’’ की एक रिपोर्ट के अनुसार 61 वर्षीय अभिनेता ने अपनी फिल्म ‘‘डैडीज होम 2’’ के प्रचार के दौरान यह बात कही। गिब्सन पर उनकी पूर्व प्रेमिका ओक्साना ग्रग्रीइवा ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है और उनपर शराब के नशे में गाड़ी चलाने का भी मामला दर्ज है।
गिब्सन ने कहा कि इससे थोड़ी हलचल मच गई है साथ ही इससे ऐसी कई बातें रोशनी में आईं जो अब तक अंधेरे में थीं जो काफी अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह दर्दनाक है लेकिन मुझे लगता है कि यह दर्द बदलाव से पहले की आहट है।’’