I Don’t Care की जैकेट पहन कर प्रवासी बच्चों से मिलने पहुंची ट्रंप की पत्नी मेलानिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018

वॉशिंगटन। मेलानिया ट्रंप ने अमेरिका- मैक्सिको सीमा पर बाल प्रवासियों से मुलाकात करके सबको हैरान कर दिया लेकिन इसमें जो बात इंटरनेट पर छाई रही, वह थी कि मेलानिया की जैकेट पर लिखा था, ‘‘ मुझे तो बिलकुल भी परवाह नहीं है, क्या आपको है ? सवाल उठ रहे थे कि क्या यह परिधान बिना सोचे-समझे पहना गया था या फिर यह प्रथम महिला की ओर से छिपा हुआ संदेश था? अगर ऐसा है तो यह संदेश किसके लिए था?  मेलानिया कल जब टेक्सास के लिए विमान में सवार हुई थी तो उन्होंने खाकी रंग की जैकेट पहन रखी थी। उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई। प्रथम महिला की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने कहा, ‘‘ इसमें कोई छिपा हुआ संदेश नहीं है।

 

यह एक जैकेट मात्र है। टेक्सास के आज इस अहम दौरे के बाद मैं उम्मीद करती हूं कि मीडिया सारा ध्यान उनके परिधानों पर केंद्रित न करे। टेक्सास पहुंचने के बाद मेलानिया ने उस जैकेट की जगह दूसरा पहन लिया था। लेकिन व्हाइट हाउस लौटने के दौरान उन्होंने फिर से वह विवादित जैकेट पहन लिया था। पत्नी के लौटने के कुछ देर बाद ट्रंप ने ट्वीट किया,‘‘ मेलानिया के जैकेट पर पीछे की ओर जो लिखा है वह फर्जी न्यूज मीडिया के लिए है। उन्होंने लिखा,‘‘ मेलानिया को पता चल गया है कि वे कितने झूठे हैं और वह अब वाकई में उनकी परवाह नहीं करती।

प्रमुख खबरें

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी

Skin Care Tips: स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है Vitamin C सीरम, जानिए इस्तेमाल का तरीका