आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य ने रुपये पर निगरानी का आह्वान किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2018

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के सदस्य रतिन रॉय ने शुक्रवार को रुपये पर कड़ी निगरानी पर बल दिया है उन्होंने कहा कि रुपया डालर के मुकाबले सालाना 4-6 प्रतिशत के दारे में गिरे तो समझ में आता है पर यह इस समय इस सीमा से अधिक कमजोर हो गया है। उल्लेखनीय है कि रुपया इस सप्ताह 72 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निम्न स्तर से भी नीचे गिर चुका है।

इस साल जनवरी से यह 13 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है। राय ने हालां कि यह भी कहा कि भारत ने विनिमय दर बाजार का प्रबंध अब तक काफी अच्छे तरीके से किया है। हालांकि शुक्रवार को सरकार के आश्वासन के बाद शुरूआती कारोबार में रुपया 50 पैसे मजबूत होकर 71.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

उन्होंने हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री की शनिवार को होने वाली बैठक से पहले एक ब्लॉग में कहा, ‘‘यह तार्किक तौर पर स्वीकार्य है कि रुपये में सालाना 4-6 प्रतिशत की गिरावट आये। हालिया गिरावट इस दायरे से बाहर है।’’

उन्होंने कहा कि रुपये की हालिया गिरावट का कारण सट्टेबाजों द्वारा रुपये को कमजोर करने की कोशिश तथा डॉलर की मजबूती के कारण मांग में कमी हो सकती है।उन्होंने कहा, ‘‘इस आधार पर रुपये पर कड़ी निगरानी जारी रखने की जरूरत है। अभी तक स्थिति को काफी अच्छे से प्रबंधित किया गया है।’’

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut