Cannes Film Festival में Neeraj Ghaywan ने की पायल कपाड़िया से यादगार मुलाकात, शेयर किया अपना अनुभव

By रेनू तिवारी | May 22, 2025

13 मई 2025 से शुरू होने वाला कान फिल्म फेस्टिवल का 78वां संस्करण 24 मई 2025 तक फ्रांस में आयोजित किया जाएगा। इस साल नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' को कान फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टेन रिगार्ड में चुना गया है और बुधवार को फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हुआ। फिल्म में जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिका में हैं।

निर्देशक नीरज घेवाण और पायल कपाड़िया की प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में एक यादगार मुलाकात हुई। नीरज करीब एक दशक के बाद अपनी किसी फिल्म को इस फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित कर रहे हैं जबकि पायल जूरी सदस्य की भूमिका निभा रही हैं। नीरज घेवाण की दूसरी फीचर फिल्म होमबाउंड को 78वें कान फिल्म महोत्सव में बुधवार को ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ खंड में प्रदर्शित किया गया जहां दर्शकों ने नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाकर फिल्म की सराहना की।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरल के इन्फेशन से उबरी Shilpa Shirodkar, फोटो शेयर कर बताया- अब ठीक महसूस कर रही हूं...

इसके बाद नीरज ने पिछले साल कान फिल्म महोत्सव में ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार विजेता कपाड़िया से मुलाकात की। नीरज ने इंस्टाग्राम पर कपाड़िया के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘कान फिल्म महोत्सव में सबसे बड़ी भारतीय स्टार पायल कपाड़िया के साथ बिताए कुछ पल।’’

इसे भी पढ़ें: गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही Dipika Kakar, पति शोएब इब्राहिम ने बताया- वो अस्पताल में भर्ती है, ट्यूमर की सर्जरी में हो रही देरी

कान फिल्म महोत्सव में कई बार शिरकत कर चुके फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अपने सहयोगी नीरज के पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘‘दो चमकते हुए सितारे।’’ पिछले साल, पायल कपाड़िया ने अपनी पहली फीचर फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन इज लाइट’ के लिए कान फिल्म महोत्सव का दूसरा सर्वोच्च पुरस्कार ग्रैंड प्रिक्स जीतकर इतिहास रचा था।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

प्रमुख खबरें

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा

FII की रिकॉर्ड बिकवाली के बावजूद भारतीय शेयर बाजार क्यों टिके हुए हैं

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई