अम्बेडकर नगर, पैसे के विवाद में बचपन के दोस्तों ने कर दी युवक की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2021


उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में एक युवक की उसके अपने ही चार दोस्तों ने हत्या कर दी। सभी युवक पड़ोसी होने के साथ साथ बचपन के दोस्त भी थे। अम्बेडकर नगर के शिवा कसौधन की उसके अपने  चार दोस्तों ने मिलकर हत्या की। जानकारी के मुताबिक हत्या का कारण  पैसे का लेन देन बताया जा रहा है। सभी दोस्त साथ मे सट्टे में पैसा लगाते थे। हत्या से पहले सभी दोस्तों ने एक साथ बीयर भी पी थी।  सट्टे के पैसे को लेकर हुए विवाद में ही चारों दोस्तों ने शिवा की हत्या कर दी।


क्या है पूरा मामला


 शिवा की हनी और नीलेश से बचपन की दोस्ती थी। हनी पर विश्वास करके शिवा ने उसे पांच लाख रुपये दिए थे। अपना पैसा वापस लेने के लिए शिवा हनी  पर दबाव बना रहा था। शिवा के द्वारा बार बार  पैसा मांगने पर हनी ने उसे एक चेक दिया था। पैसा नही मिलने पर शिवा हनी को चेक बैंक से बाउंस करा  कर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा था। शिवा की धमकी से परेशान हनी ने नीलेश और आमिर और आमिर कुरैशी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। हनी ने शिवा को उसके रुपये वापस देने के लिए होटल साई प्लाजा में बुलाया। होटल के सीसी फुटेज में  पांचों साथी होटल के अंदर आते हुए दिखते हैं। होटल में हनी सभी बियर पिलाता है। वापस लौटते वक्त हनी शिवा और बाकी तीन दोस्तों को ले कर एक सुनसान जगह पर ले जाता है जहां हनी शिवा से चेक छिनने की कोशिश करता है। देखते देखते हाथापाई शुरू ही जाती है। और योजना के मुताबिक चारो लोग मिलकर शिवा की हत्या  कर देते हैं। शिवा की  पहचान छुपाने के लिए ये लोग उसके  चहरे को हथौड़ी और पत्थर स्व कुचल देते हैं और शव नदी में फेंक देते हैं।


कॉल डिटेल से मिला सुराग


शिवा को मौत के घाट उतारने के बाद हनी और उसके साथी घर लौट गए। शिवा घर नहीं पहुंचा तो  उसके परिवार के लोगों ने हनी को फोन किया। हनी ने बताया कि शाम तक वह शिवा के साथ था लेकिन बाद में कहां गया पता नहीं है। इसके बाद शिवा को तलाशने में हनी और नीलेश परिवार के साथ लगे रहे। पुलिस के सामने शिवा के लापता होने से पहले की कहानी बताने में दोनों संदिग्ध लगे तो इन्हें थाने में ही बैठा लिया गया। इनकी काल डिटेल से आमिर और आमिर कुरैशी की पहचान हुई। कड़ाई से पूछताछ में दोनों दोस्तों ने हत्या करने और शव को नदी में फेंकने की बात स्वीकार की।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024 । मेरा भारत, मेरा परिवार... Dhaurahara में PM Modi ने जनता से कहा- मुझे आपके क्षेत्र का विकास करना है

प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए प्यारा संदेश पोस्ट किया, यूनिसेफ परिवार में बेबो का किया स्वागत

CISCE की 10वीं, 12वीं कक्षा के नतीजे सोमवार को होंगे घोषित

China ने 16वीं बार Uber Cup जीता, फाइनल में Indonesia को 3-0 से हराया