पुरुषों के हाथ की पकड़ की मजबूती बताएगी कितनी है आपकी शादी की संभावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

न्यूयॉर्क। हाल में हुये एक अध्ययन के मुताबिक जिन लड़कों की हाथ की पकड़ मजबूत रहती है उनकी शादी की संभावना कमजोर पकड़ वाले लड़कों की शादी के मुकाबले ज्यादा होती है। इसमें ये संकेत भी मिले हैं महिलाएं उन पुरुषों को तरजीह देती हैं जो शक्ति और ताकत का संकेत देते हैं। अमेरिका में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि हाथ की पकड़ स्वास्थ्य का एक स्थापित पैमाना है और पूर्व में यह हृदय संबंधी बीमारियों के खतरे और मृत्यु - दर की भविष्यवाणी करने और स्वतंत्र रूप से इससे उबरने की क्षमता से भी जुड़ी है।

कोलंबिया एजिंग सेंटर के प्रोफेसर वेगार्ड स्किरबेक ने कहा, ‘हमारे नतीजों से यह संकेत मिलता है कि महिलाएं शादी की बात आने पर उन पार्टनर को पसंद करती हैं जो मजबूती और शक्ति का संकेत देते हैं।’ जर्नल एसएसएम-पॉपुलेशन हेल्थ में प्रकाशित अध्ययन के एक शोधकर्ता स्किरबेक ने कहा, ‘अगर लंबे जीवनकाल वाली महिला स्वस्थ पुरुष से विवाह करती है तब दोनों एक दूसरे की देखभाल करने की भूमिका से बच सकते हैं जबकि कम स्वस्थ पुरुष अविवाहित रहते हैं उन्हें सहायता के लिये किसी और की तरफ देखना होता है।’

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला