बिक्री में गिरावट के बावजूद 2019 में टॉप Luxury Automobile विक्रेता रही Mercedes-Benz India

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2020

मुंबई। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने शुक्रवार को दावा किया कि घरेलू लग्जरी वाहनों की श्रेणी में लगातार पांचवें साल वह सर्वाधिक वाहन बिक्री करने वाली कंपनी रही है। कंपनी ने 2019 में 13,786 वाहनों की बिक्री की। हालांकि,2018 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 15,538 वाहनों की रही। इसके मुकाबले 2019 में उसकी बिक्री 11.3 (रिपीट 11.3) प्रतिशत कम रही है।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स में 200 अंको से ज्यादा का उछाल, निफ्टी 12,250 अंक से ऊपर

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर तिमाही में उसकी बिक्री 3.3 प्रतिशत बढ़कर 3,781 इकाइयों पर पहुंच गयी। कंपनी 28 जनवरी को नया मॉडल जीएलई पेश करने जा रही है। कंपनी ने कहा कि वह 2020 को लेकर सकारात्मक है और नये उत्पादों को पेश करने के मामले में वह सक्रिय रुख जारी रखने वाली है।

इसे भी पढ़ें: TATA मोटर्स की 100 से ज्यादा BS-6 model उतारने की योजना, ऑटो एक्सपो में कुल 26 कारें होगी पेश

कंपनी ने कहा कि वह जल्दी ही भारत स्टेज छह उत्सर्जन मानकों को अपने सभी उत्पादों पर लागू करने वाली पहली लग्जरी कंपनी बन जाएगी। प्रतिस्पर्धी कंपनी बीएमडब्ल्यू की बिक्री 2019 में 13.8 प्रतिशत गिरकर 9,641 इकाइयों पर आ गयी। बीएमडब्ल्यू ने इससे पहले 2018 में 11,105 वाहनों की बिक्री की थी।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी