मर्सडीज-बेंज वाहनों को बायोडीजल से चलाएगी: गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2016

भारत में बड़ी डीजल कारों के खिलाफ नियम सख्त किये जाने से प्रभावित लक्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सडीज बेंज ने भारत में अपनी कारों और अन्य वाहनों में बायोडीजल से चलाने लायक इंजन रखने की पेशकश की है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा, ‘‘मर्सडीज ने मुझे एक पत्र दिया है कि वे अपनी कारों और ट्रकों में 100 प्रतिशत बायोडीजल का प्रयोग कर सकते हैं।’’

 

गडकरी ने कहा कि मर्सडीज इंडिया के प्रमुख ने उनसे मुलाकात कर बताया कि, ‘‘बायोडीजल के लिए हमने जो निर्धारित (मानक) किया है मर्सडीज उसे अपनी कार एवं अन्य वाहनों में प्रयोग कर सकती है।’’ मंत्री ने कहा कि मर्सडीज की तरह जेसीबी और अन्य वाहन कंपनियों ने भी बायोडीजल, एथेनॉल और अन्य ऐसे ही उत्पादों के प्रयोग को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। उच्च स्तर के प्रदूषण स्तर को कम करने के प्रयास में यह एक बड़ा कदम होगा। मर्सडीज, टोयोटा, महिंद्रा और जनरल मोटर्स जैसी कंपनियां बड़ी डीजल कारों पर पाबंदी के मामले में उच्चतम न्यायालय से कोई राहत नहीं पा सकी हैं। न्यायालय ने दिल्ली और एनसीआर में 2000 सीसी से अधिक क्षमता के इंजन वाली एसयूवी और महंगी कारों पर प्रतिबंध को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। गडकरी ने कहा कि यह सब उनके मंत्रालय द्वारा जैविक ईंधन के प्रचार-प्रसार की पहल का परिणाम है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा