प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में आई मर्सिडीज-मेबैक एस650 कार, जानें दूसरी गाड़ियों के बारे में जिनका पीएम करते हैं उपयोग

By टीम प्रभासाक्षी | Dec 28, 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में बहुत सी महंगी गाड़ियां शामिल है।प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में चलने वाली गाड़ियों के साथ अब एक और दमदार गाड़ी नजर आएगी। इस दमदार गाड़ी ने प्रधानमंत्री के काफिले में अपनी जगह बना ली है। हम आज आपको प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल इस नई गाड़ी के साथ साथ यह भी बताएंगे कि, उनके काफिले में और कौन सी गाड़ियां हैं। सबसे पहले बात करते हैं प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल नई गाड़ी की।

 

 प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में जो नई और दमदार गाड़ी शामिल हुई है उसका नाम है मर्सिडीज- मेबैक एस 650 यह एक बख्तरबंद कार है। इस कार को पहले की रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपडेट किया गया है। इस कार को नरेंद्र मोदी के काफिले के साथ पहली मर्तबा हैदराबाद हाउस में देखा गया था। जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आए थे। उस समय प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में पहली बार इस कार को देखा गया था।


 मर्सिडीज- मेबैक ने पिछले वर्ष भारत में s600 गार्ड को 10.50 करोड़ रुपये में लॉन्च किया था। s650 की कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा विशेष सुरक्षा समूह या एसपीजी का है। वही आमतौर पर इस तरह की कार का अनुरोध करती है। एसपीजी सुरक्षा से जुड़ी तमाम जरूरतों का पता लगाता है ओर यह निर्धारित करता है कि, जिस व्यक्ति की सुरक्षा कर रहे हैं उसको नए वाहन की जरूरत है या नहीं। आइए आपको बताते हैं प्रधानमंत्री के काफिले में और कौन सी गाड़ी है।

 

 रेंज रोवर

 रेंज रोवर प्रधानमंत्री मोदी के काफिले की सबसे अहम गाड़ी है। इस गाड़ी से पहले प्रधानमंत्री के काफिले में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। रेंज रोवर भी पूरी तरह से बुलेट प्रूफ गाड़ी है। इसकी कीमत 2 से 4 करोड रुपए के बीच है।


 टोयोटा फॉर्च्यूनर

 ताकत के मामले में इसका कोई जवाब नहीं है, यह कार देखने पर किसी टैंक की तरह दिखाई देती है। इस गाड़ी का इस्तेमाल एसपीजी पर्सनल के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि इस गाड़ी में विशेष तरह के एंटीना लगे होते हैं। इस गाड़ी को सेटेलाइट की मदद से ट्रैक भी किया जा सकता है।


 टोयोटा लैंड क्रूजर

 यह गाड़ी प्रधानमंत्री के काफिले का हिस्सा है, लेकिन इसका उपयोग कभी  कभी किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें टोयोटा लैंड क्रूजर कई सारी आधुनिक फीचर्स से लैस है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 1.47 करोड़ रूपये है।

प्रमुख खबरें

इजरायली राष्ट्रपति ने बॉन्डी बीच हमले को यहूदियों पर क्रूर हमला बताया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने की अपील की

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते