Messi का मैजिक, इंटर मियामी की ऐतिहासिक जीत: सिनसिनाटी को 4-0 से पछाड़कर ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल में

By Ankit Jaiswal | Nov 24, 2025

रविवार की रात एमएलएस प्लेऑफ का एक बड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां इंटर मियामी ने FC सिनसिनाटी को 4-0 से हराकर ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि यह मैच सिनसिनाटी के घरेलू मैदान TQL स्टेडियम में खेला गया, जहां करीब 26 हजार दर्शक मौजूद थे और सभी की निगाहें मेसी पर थीं।

 

गौरतलब है कि इंटर मियामी के लिए यह जीत बहुत अहम मानी जा रही है, क्योंकि टीम पहली बार एमएलएस कप फाइनल की राह में इतनी मजबूत दिख रही है। मौजूद जानकारी के अनुसार अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने एक बार फिर अपना पुराना जलवा दिखाते हुए एक गोल किया और टीम के बाकी तीन गोल में असिस्ट भी दिया है।

 

मैच की शुरुआत में सिनसिनाटी ने कुछ अच्छे मौके जरूर बनाए, लेकिन उन्हें गोल में बदलने में कामयाबी नहीं मिली। 15वें मिनट में केविन डेनकी का शॉट मियामी के गोलकीपर रोको रियोस नोवो ने शानदार ढंग से रोक दिया। इसके तुरंत बाद इंटर मियामी ने मोर्चा संभालते हुए बढ़त हासिल कर ली।

 

मेसी ने बीच मैदान से एक खूबसूरत पास अपने युवा साथी मातेओ सिल्वेट्टी को दिया, जिन्होंने आगे बढ़कर फिर मेसी को ही क्रॉस लौटाया और मेसी ने बिना गलती किए हेडर से गोल कर दिया हैं। इससे मियामी ने 1-0 की बढ़त ले ली हैं।

 

22वें मिनट में सिनसिनाटी को बराबरी का सुनहरा मौका मिला था, लेकिन एंडर एचेनीके का शॉट पोस्ट के बाहर चला गया। इसके बाद मैच पूरी तरह मियामी के नियंत्रण में आ गया और टीम ने लगातार तेज खेल दिखाया हैं।

दूसरे हाफ में भी मेसी का जादू जारी रहा। 57वें मिनट में उन्होंने फिर से सिल्वेट्टी को पास दिया और युवा खिलाड़ी ने सुंदर कर्लर मारकर स्कोर 2-0 कर दिया हैं।

 

इसके बाद सिनसिनाटी ने वापसी की कोशिश की, लेकिन ज्यादा आगे बढ़ने से उनके डिफेंस में जगह बनने लगी। मेसी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 62वें मिनट में तादेओ अयेन्दे को पास दिया, जिन्होंने तीसरा गोल दाग दिया हैं।

मैच का चौथा गोल भी मेसी की मेहनत से आया, जब 74वें मिनट में उन्होंने अयेन्दे को एक और पास देकर स्कोर 4-0 कर दिया हैं।

 

कोच जावियर मास्चेरानो ने मैच के बाद कहा कि टीम ने लगभग परफेक्ट खेल दिखाया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेसी पूरे मैच में न सिर्फ गेंद पर बल्कि गेंद के बिना भी शानदार काम करते हैं, जो टीम को बड़ी जीत दिलाने में मदद करता हैं।

अब इंटर मियामी अगले शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी FC के खिलाफ ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल खेलेगी, जिसमें जीतने वाली टीम MLS कप फाइनल में पहुंचेगी।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती