मेक्सिको में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संगठन के नेता को यौन अपराध के आरोप में किया गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2019

लॉस एंजिलिस। मेक्सिको में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संगठन ‘ला लुज डेल मुंडो’ के नेता को मानव तस्करी, बच्चों से दुष्कर्म एवं अन्य अपराधों के आरोप में कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि संगठन के प्रमुख नासोन जोअकिन गार्सिया और तीन सह प्रतिवादियों ने 2015 से 2018 में दक्षिणी कैलिफोर्निया में 26 अपराधों को कथित तौर पर अंजाम दिया। 

इसे भी पढ़ें: अब वेबसाइट के जरिए पाकिस्तानी करेंगे रमजान और ईद के चांद का दीदार

गार्सिया और उसकी सह प्रतिवादियों को नाबालिग लड़कियों को यौन कृत्यों में शामिल होने पर मजबूर करने के आरोप हैं। वे इन लड़कियों पर यह कह कर दबाव बनाते थे कि गार्सिया की मर्जी के खिलाफ जाना भगवान के खिलाफ जाने जैसा है। 

इसे भी पढ़ें: दुबई हवाई अड्डा के पास छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार लोगों की हुई मौत

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा ने एक बयान में कहा कि इस शिकायत में बताए गए अपराधों का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में यौन हिंसा एवं देह व्यापार के प्रति हमें आंखे नहीं मूंदनी चाहिए। गार्सिया को उसके साथियों अलोंद्रा ओकंपो और सुसाना मेडिना ओक्साका के साथ गिरफ्तार किया गया वहीं मामले में अन्य प्रतिवादी अजेलिया रंगेल मेलंडेज के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी