MG Motor ने कॉमेट ईवी मॉडल पेश किया, कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2023

नयी दिल्ली। वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को अपना नया मॉडल ‘कॉमेट’ पेश किया है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) है। जेडएस ईवी के बाद कॉमेट कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल है। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने बयान में कहा, ‘‘कॉमेट ईवी सिर्फ एक कार नहीं उससे कहीं अधिक है। यह शहरों में आवाजाही के तरीके को बदलने के हमारे दृढ़ संकल्प को आगे बढ़ाती है।’’

इसे भी पढ़ें: S&P Global ने टाटा मोटर्स की रेटिंग में सुधार किया

उन्होंने कहा कि कॉमेट ईवी को शुद्ध इलेक्ट्रिक जीएसईवी मंच पर तैयार किया गया है। चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एमजी मोटर ने कॉमेट के विकास में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह मॉडल कंपनी के गुजरात के हालोल कारखाने में बनाया जाएगा।

प्रमुख खबरें

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

BJP हेडक्वार्टर में नितिन नबीन ने संभाली कार्यकारी अध्यक्ष की कमान, शाह-नड्डा भी रहे मौजूद