अब और महंगी हुई MG की इलेक्ट्रिक कार Windsor Essence Pro, जानें नई कीमत और फीचर्स

By डॉ. अनिमेष शर्मा | Aug 08, 2025

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग भारत में तेजी से बढ़ रही है, खासकर पेट्रोल और डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण। ऐसे समय में MG Motor की Windsor EV ने लॉन्च के कुछ ही महीनों में बाजार में अपनी खास जगह बना ली थी। लेकिन अब इस कार को खरीदने की योजना बना रहे लोगों को थोड़ा ज्यादा बजट तैयार करना पड़ेगा। आइए विस्तार से जानते हैं कि MG ने अपनी इस पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार में क्या बदलाव किए हैं और यह बदलाव ग्राहकों को कैसे प्रभावित करेंगे।


सिर्फ टॉप मॉडल हुआ महंगा

MG Motor ने Windsor EV की कीमतों में संशोधन किया है, लेकिन यह बढ़ोतरी सभी वेरिएंट्स पर लागू नहीं हुई है। यह इजाफा केवल टॉप मॉडल ‘Windsor Essence Pro’ के लिए किया गया है, जबकि Excite, Exclusive और Essence वेरिएंट्स की कीमतें पहले जैसी ही बनी रहेंगी। Essence Pro मॉडल की कीमत में ₹21,200 की बढ़ोतरी की गई है।

इसे भी पढ़ें: Oben Rorr EZ Sigma: 175KM रेंज, फटाफट चार्ज! भारत में लॉन्च हुई ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत

अब कितनी हो गई है नई कीमत?

बढ़ोतरी के बाद Windsor Essence Pro की नई एक्स-शोरूम कीमत ₹18.31 लाख हो गई है। यह मॉडल MG Windsor सीरीज का सबसे प्रीमियम वेरिएंट है और इसमें कंपनी ने कई अत्याधुनिक फीचर्स भी शामिल किए हैं। बाकी तीन वेरिएंट्स - Excite, Exclusive और Essence - की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे वे पहले की तरह थोड़े सस्ते विकल्प बने हुए हैं।


Windsor Essence Pro की बैटरी और रेंज

Windsor Essence Pro को उसकी बड़ी बैटरी और लंबी रेंज के लिए खास तौर पर पसंद किया जाता है। इस वेरिएंट में 52.9 kWh की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है। इसके मुकाबले स्टैंडर्ड मॉडल्स में 38 kWh की बैटरी मिलती है जिसकी रेंज 332 किलोमीटर तक है।


हालांकि, पावर स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मॉडल 136 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो फ्रंट-व्हील ड्राइव सपोर्ट करती है।


फीचर्स में भी है प्रीमियम टच

MG Windsor Essence Pro को महंगे दाम के साथ पेश किया गया है, तो जाहिर है कि इसके फीचर्स भी प्रीमियम हैं। इस वेरिएंट में निम्नलिखित प्रमुख फीचर्स शामिल हैं:

- ड्यूल-टोन आइवरी-ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री

- पावर्ड टेलगेट

- व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग सपोर्ट

- ADAS (Advanced Driver Assistance System) जिसमें:

-- एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल

-- लेन कीपिंग असिस्ट

-- लेन डिपार्चर वॉर्निंग

-- ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग

-- फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग

-- इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल


इन सभी सुविधाओं के कारण Essence Pro मॉडल सेफ्टी और कंफर्ट दोनों के मामले में एक बेहतर विकल्प बनता है।


कम कीमत पर खरीदने का विकल्प भी मौजूद

अगर कोई ग्राहक इस टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहता है लेकिन कीमत ज्यादा लग रही है, तो MG ने ‘Battery-as-a-Service’ (BaaS) ऑप्शन भी पेश किया है। इस ऑप्शन के तहत ग्राहक Essence Pro मॉडल को ₹13.31 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर खरीद सकते हैं, लेकिन उन्हें अलग से बैटरी यूज़ के लिए ₹4.5 प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा। यह मॉडल उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो रोजाना कम ड्राइविंग करते हैं और शुरुआती खर्च को कम रखना चाहते हैं।


MG Motor ने Windsor Essence Pro की कीमत में जो बदलाव किया है, वह एक रणनीतिक निर्णय माना जा सकता है। जहां यह बदलाव कुछ ग्राहकों के बजट को प्रभावित कर सकता है, वहीं इसके प्रीमियम फीचर्स और BaaS मॉडल के विकल्प इस वृद्धि को संतुलित करते हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए अब यह जरूरी है कि वे अपने बजट और इस्तेमाल की जरूरतों को ध्यान में रखकर ही अंतिम फैसला लें।


- डॉ. अनिमेष शर्मा

प्रमुख खबरें

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद

RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 5.25% किया, महंगाई में ऐतिहासिक गिरावट से उधारी सस्ती