सावंत मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए माइकल लोबो ने गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2019

पणजी। गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया जिससे प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल होने का उनका रास्ता साफ हो गया है। लोबो ने दोपहर को अध्यक्ष राजेश पाटणेकर को अपना इस्तीफा सौंपा। लोबो ने कहा, ‘‘मैंने पद से इस्तीफा दे दिया क्योंकि मुझे बाद में दिन में मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के 10 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद सावंत आज अपने मंत्रिमंडल में करेंगे फेरबदल

लोबो के साथ ही बुधवार को भाजपा में शामिल होने वाले चंद्रकांत कावलेकर, फिलिप नेरी रोड्रिग्ज और एतानासियो मोन्सेराते दोपहर बाद राजभवन में शपथ लेंगे। नए मंत्रियों का शपथग्रहण अपराह्न तीन बजे होने की संभावना है। सावंत मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए सहयोगी दल गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के तीन सदस्यों और एक निर्दलीय सदस्य को मंत्री पद से हटाएंगे। 

प्रमुख खबरें

इस तरह से Depression करें दूर, बस अपनाएं ये आसान तरीके

‘AAP’ के लोकसभा चुनाव प्रचार गीत पर निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगाया : Atishi

कॉरपोरेट आय, America में ब्याज दर पर फैसले से तय होगी इस सप्ताह बाजार की चाल : विश्लेषक

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आपसी रंजिश के चलते किसान की गोली मारकर हत्या