By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 27, 2020
लॉस एंजिलिस। अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अपनी ऑडियो बुक ‘बिकमिंग’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया। लॉस एंजिलिस में रविवार को आयोजित 2020 ग्रैमी के पूर्व समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया।
इसे भी पढ़ें: ऐसी तस्वीरें क्यों पोस्ट करती हैं सिंगर माईली सायरस, क्या कोई Fantasy है कारण?
‘बिकमिंग’ में मिशेल ओबामा ने अपने जीवन और बतौर प्रथम महिला व्हाइट हाउस में बिताए समय को बयां किया है। इससे पहले उनके पति एवं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को इसी श्रेणी में 2006 में ‘ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर’ और 2008 में ‘द ऑडेसिटी ऑफ होप’ के लिए ग्रैमी मिल चुका है।