बनारस में तैयार हो रहा है माइक्रो प्लान, ग्रीन पैच के लिए जमीन चिन्हित

By आरती पांडे | Jun 15, 2021

सरकारी सभी विभागों को पौधरोपण के लिए लक्ष्य आवण्टित कर दिया गया है। पशुपालन विभाग, डीआरडीए, लोक निर्माण, आरईएस, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, जिला प्रोबेशन, आपूर्ति विभाग, रॉजस्व समेत दर्जनों विभागों इस बार 20 हजार से अधिक पौध लगाने का लक्ष्य दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: मीरा राजपूत के देवर ने क्लिक की उनकी खूबसूरत तस्वीर, शाहिद कपूर ने नहीं किया कमेंट  

शासन ने पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित कर दिया है। इस वर्ष जिले में 18 लाख पौधे लगेंगे।कमिश्नर के निर्देश के क्रम में ग्रीन पैच तैयार करने के लिए वन विभाग की ओर रोहनिया में 2.5 एकड़ जमीन चिहिन्त किया गया है। राजातालाब तहसील को जमीन का मौका मुआयना के लिए डीएम की ओर से निर्देशित किया गया है। जमीन बिल्कुल हाइवे के पास बतायी जा रही है। दूसरी तरफ ग्राम पंचायतवार माइक्रो प्लान बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। इस सप्ताह के अंत तक यह आकार ले लेगा। इसमे पंचायतो की सर्वाधिक भागीदारी होगी। पंचायतों को ही तय करना है कि कहां पौधे लगेंगे। जमीन पर किस तरह के पौधे की जरूरत है। हालांकि बहुतायत पंचायतो के गठन न होने की वजह से इस कार्य में देर हो रही है। जिला पंचायत राज कार्यालय की ओर से सचिवो को इस बाबत निर्देशित किया गया है कि गाँव के प्रबुद्ध लोगो से समन्वय बनाकर पंचायत की जरूरत मुताबिक़ माइक्रो प्लान तैयार कराएं।

 

इसे भी पढ़ें: बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने पायलट खेमे पर साधा निशाना,बोले- सरकार का साथ देने वालों को मिले इनाम 


विभागों को पौधरोपण का दिया गया लक्ष्य


सरकार सभी विभागों को पौधरोपण के लिए लक्ष्य आवण्टित कर दिया गया है। पशुपालन विभाग, डीआरडीए, लोक निर्माण, आरईएस, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, जिला प्रोबेशन, आपूर्ति विभाग, रॉजस्व समेत दर्जनों विभागों इस बार 20 हजार से अधिक पौध लगाने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही पौध लगाने की तिथि के दिन फोटो भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि इस बाबत एक पोर्टल भी शीघ्र लांच होगा।इसी पोर्टल पर सभी को पौध लगाने के साथ ही इसे अपलोड भी करना होगा।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी